27 नवंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की होगी शुरुआत

संतोष कुमार,

रजौली-प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पीएचसी कार्यालय एवं प्रखण्ड कार्यालय में पीएचसी पदाधिकारी सौरभ कुमार निराला के नेतृत्व में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण को लेकर बैठक की गई।इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख सरोज देवी,बीपीआरओ राजन कुमार,डब्लूएचओ मॉनिटर अजय शर्मा एवं मैनेजर इरशाद अहमद मौजूद रहे।पीएचसी पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवतियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा चरण 27 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक किया किया जाना सुनिश्चित है।इसके तहत प्रखण्ड के सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीण इलाकों में गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण होगा।साथ ही कहा कि प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण अभियान सफल बनाने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि बच्चों के शत-प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। टीकाकरण से वंचित बच्चों और महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही कहा कि पीएचसी में तैनात एएनएम के सहयोग से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित है।

You may have missed