भारतीय रेल किराया में वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, खिलाड़ियों को मिलने वाली रियायत अविलंब शुरू करें मोदी सरकार- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद,

गया (बिहार)-आपदा को अवसर वाले कहावत को चरितार्थ करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के समय से रेल किराया मे वर्षो से वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, खिलाड़ियों को वर्षो से मिलते आ रही रियायत बंद है, जिसे अविलंब शुरू कराने हेतु बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशा- निर्देश पर राज्य के सभी 702 स्टेशन पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी. उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, टिंकू गिरी, प्रद्युम्न दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेल, जिसे देश गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का लाइफ लाइन कहा जाता है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, खिलाड़ियों, छात्रों को शुरु से किराया में रियायत मिलते आ रहा था. नेताओं ने कहा विगत तीन वर्षो से सभी राजनीतिक दलों,सामाजिक संगठन, आमजनों द्वारा भाड़े में मिलने वाली रियायत शुरु करने की मांग किया जा रहा है, परंतु कुछ दिनों पहले सभी मांगों को अनसुनी कर केंद्र सरकार रियायत शुरू नहीं करने की बातें आयी है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों आदि में भारी रोष है. नेताओं ने कहा कि विगत तीन वर्षो में भारतीय रेल हज़ारों करोड़ रुपये वरिष्ठ नागरिक जो आरक्षित टिकट पर यात्रा किए है उल्टे उनसे कमाने का काम किया है.नेताओं ने कहा कि बिहार के 702 स्टेशन से इसके खिलाफ आंदोलन का शंखनाद 25 नवम्बर 2023 से शुरु किया जाएगा तथा हर हाल मे गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार के वरिष्ठ नागरिक जिन्हे वर्षो से मिलने वाले रियायत नहीं मिलने से अब उन्हें एक जगह से दूसरी जगह आने, जाने, में काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नेताओं ने बिहार राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, खिलाड़ियों, छात्रों से आग्रह किया है कि 25 नवम्बर को आयोजित धरना-प्रदर्शन में अपने, अपने घरों के नजदीक स्टेशन पर शामिल होने के लिए लोगों से आवाहन किया है.

You may have missed