कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण संपन्न

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय में नान्दी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित महिन्द्रा प्राइड क्लास रूम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित शिक्षकों रिसोर्स पर्सन निशा सिंह एवं रिजवान आलम द्वारा संचालित किया गया। जिसमें संचार कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं साक्षात्कार के लिए अभ्यास कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम से कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक एवं सक्रियता से सफलता की ओर एक कदम आगे बढ़ा सकेंगे। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्नातक स्तरीय प्रतिभाशाली छात्राओं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनेक टिप्स दिए एवं योजनाबद्घ तरीके से अध्ययन करने की बात कही। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सर्वश्रेष्ठ चार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मेहसार जुसफा, पुजा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, और स्नेहा कुमारी एवं 47 छात्राओं प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य एवं रिसोर्स पर्सन निशा सिंह द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम को डॉ पुष्पा राना रसिक,डॉ रविन्द्र कुमार, प्रो राकेश सिंह ने संबोधित किया।