लोकसभा चुनाव में जाति-पार्टी छोड़ विकास की जीत होगी – सांसद महाबली काराकाट सांसद का बिक्रमगंज में हुआ भव्य स्वागत

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज-काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह का बिक्रमगंज में लोगों ने भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि शनिवार को बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में सैकड़ों लोगों ने सांसद के आगमन को लेकर पूर्व से ही गाजे बाजे फूल माला के साथ उनके स्वागत में खड़े में थे। जहां उनके पहुंचते ही लोगों ने जिंदाबाद नारों के साथ उन्हें फूल माला पहनाते हुए अंवस्त्र से सम्मानित कर सांसद का भव्य स्वागत किया। जबकि सांसद ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आगामी सत्र-2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर जनता ने अपना पहले से मंशा बना लिया है। इस बार चुनाव में वोटर मतदाता जाति-पार्टी पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट देगी। साथ ही साथ विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार में विकास की बयार बह रहीं है। जहां विकास कार्य तहत सभी क्षेत्र में जनता के सपने साकार हो रहें है। जो मुख्यमंत्री के विकास कार्य की चर्चा आज पूरे देश आइकॉन बना हुआ है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, सरोज सिंह, गुडू सिंह, बलवंत सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, नरेंद्र सिंह, विष्णु दूबे, विवेक कुमार, परवेज खां, शशि कुमार, रंजित कुमार, राहुल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

You may have missed