औरंगाबाद अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य की बेटी स्निग्धा दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी इंटर्नशिप के लिए हुई चयनित – उदय कुमार सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रत्येक माह देगी पांच हजार दो सौ पचास रूपए व कैर्रिएर को नयी उड़ान !!

विश्वनाथ आनंद,

औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की बेटी स्निग्धा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का प्रतिष्ठित समझा जानेवाला वाईस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में उत्तीर्ण घोषित हुई हैं! इसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है !अब स्निग्धा को इंटर्नशिप की अवधि तक 5250 रूपए मासिक प्राप्त होंगे !इस इंटर्नशिप से इनके कर्रिएर को भी एक नई उड़ान मिलेगी एवं इनका कैर्रिएर प्रोफाइल काफी स्ट्रांग समझा जायेगा !पिता उदय कुमार सिंह ने बेटी की इस बड़ी सफलता पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दिया है . उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 कॉलेजों के कुल 3376 अंडरग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र छात्राओं ने 4 अक्टूबर तक आवेदन जमा किया था ,जिसके लिए संपन्न 31अक्टूबर की टेस्ट के उपरांत 3 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में सफल मात्र 140 लोगों में औरंगाबाद जिले की स्निग्धा सिंह भी शामिल हैं !स्निग्धा सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉंचवी सेमेस्टर की छात्रा हैं एवं इनका अकादमिक उपलब्धियां भी काफी सराहनीय रहा हैं जो इसकी पात्रता के लिए आवश्यक था !इंटर्नशिप के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने विशेष शंकायों में कार्य करने का अवसर प्रदान करती है जिससे इनकी कार्यकुशलता एवं दक्षता में काफी इजाफा होगी !स्निग्धा सिंह की मॉं किरण सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि स्निग्धा रांची के लोरेटो कान्वेंट से आरंभिक एवं डीपीएस रांची से सेकेंडरी शिक्षा प्राप्त की हैं एवं काफी कुशाग्र स्टूडेंट रही हैं !डीपीएस रांची के प्राचार्य राम सिंह के नेतृत्व में स्निग्धा का होलिस्टिक विकास हुआ जो डीयू में काम आ रहा है ! स्निग्धा सिंह के छोटे भाई प्रसून प्रवर जो इस वर्ष के डीपीएस रांची के सीबीएससी टेन के टॉपर भी रहे हैं ने भी बहन को बधाई दिया और बताया की देश के श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत होनेवाला यह इंटर्नशिप उसके सिविल सर्विसेज की यात्रा में एक माइलस्टोन साबित होगा !