भाजपा नगर कार्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन को लेकर विधानसभा संयोजक संतोष ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
विश्वनाथ आनंद,
गया( बिहार )- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को क्रियान्वयन कराने के लिए गया विधानसभा का बैठक विधानसभा संयोजक संतोष ठाकुर सह जिला मीडिया प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक नगर कार्यालय में आहूत किया गया. इस बैठक में विस्तृत रूप से विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए जो भी कामगार अपना फार्म भरना चाहते हैं, वो कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर लाभ ले सकते हैं. इस कार्य में भाजपा का बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता लाभुको को चिन्हित कर आवेदन कराएंगे ऑनलाइन आवेदन में आधारकार्ड,पासबुक का कॉपी,राशनकार्ड,दो फोटो की आवश्यकता होगी. सारे आवेदनों को सात सदस्यों की कमिटी जिसमे भाजपा का जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू एक महामंत्री,ओबीसी के जिला अध्यक्ष चार प्रशासनिक अधिकारी सहित जिला पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे .इन्ही कमिटी के द्वारा लाभुको का चयन किया जाएगा. आवेदन की आखरी तारीख 20नवंबर तक आवेदन करे.आज के बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार तन्नी,ओबीसी के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार,जिला मंत्री कमल सिन्हा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा,पंकज लोहनी विस्तारक प्रिंस राज,ओमप्रकाश पासवान,सौरभ कुमार,गौतम रजक,पिकेश कुमार,मनोज मेहता,पंकज विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए.