शेरघाटी के नए डीसीएलआर ने किया पदभार ग्रहण

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।अनुमंडल में नए डीसीएलआर के रूप में रंजीत कुमार रंजन ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने तत्कालीन डीसीएलआर रवि राकेश के जगह लेते हुए योगदान दिया।इसके बाद उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित मामलों का तत्काल निष्पादन हमारी पहली प्राथमिकता होगी. श्री रंजन इससे पूर्व पूर्णिया में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे.


विदित हो कि सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन के बाद उन्होंने योगदान दिया है. स्थानीय डीसीएल आर रवि राकेश का प्रमोशन होते ही एडीएम के रूप में हो जाने के बाद उनका स्थानांतरण जिला मुख्यालय गया में कर दिया गया है.

You may have missed