जासूसी पर उतर आयी मोदी सरकार- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, मोहम्मद अहमद राजा खान,, शमीम आलम, सुनील कुमार राम आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज देश के 81.5 करोड़ भारतीयों के पर्सनल डेटा लीक , देश की आवाज,ईमानदार, संघर्षशील, विपक्ष लोकप्रिय सर्वमान्य कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई महत्तवपूर्ण नेताओं के आई फोन की जासूसी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है, पूछ रहे हैं भारतवासी.नेताओं ने कहा कि देश के आज जैसे ही भ्रष्टाचार, घोटाले की बातें विपक्ष के किसी नेता, कार्यकर्ता द्वारा उठाया जाता है।

उसके पिछे सीबीआई, ई डी, जासूसी, फोन टेपिंग, सभी इंटेलिजेंस एजेन्सी पीछे पड़ जाती है. उन्होंने आगे कहा कि अभी देश मे नम्बर एक अडानी, नम्बर दो प्रधानमंत्री, नंबर तीन पर अमित शाह है.प्रधानमंत्री की आत्मा अडानी में है, सत्ता किसी और के हाथ मे, तो कृषि क्षेत्र अडानी के हवाले, इन्फ्रास्ट्रक्चर उनके हवाले, कोयला, एयरपोर्ट, आदि उनके हवाले है.नेताओं ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, तथा आगामी लोकसभा चुनाव मे भाजपा की करारी हार को देखते हुए घबराई मोदी सरकार जासूसी पर उतारू है, लेकिन देश की देवतुल्य,महान जनता कर्नाटक विधानसभा से टेलर शुरू करते हुए, अभी नवम्बर माह मे हो रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मे करारी हार के बाद संपूर्ण देश मे कॉंग्रेस नीत आई ए न, डी, आई, ए गठबंधन की लहर चलेगी.नेताओं ने कहा कि आज देश मे बढ़ती हुई कमरतोड़ महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहे है, अब वे जुमले बाज़ी, धर्मवाद, राष्ट्रवाद के विभिन्न हथकंडे, के झांसे को विगत साढ़े नौ वर्षो मे समझ चुके हैं.

You may have missed