डिग्री कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के डिग्री कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल को देश के लिए समर्पित थे, जिले के प्राचार्य अजय कुमार ने उनके जीवनी को बारे में विस्तार से बताया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार ने किया तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर मुकेश कुमार झा ने की प्रोफेसर अजय कुमार ने बताया कि ऐसे महापुरुष जो भारत रत्न से विभूषित थे। भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री बने। 562 देसी रियासतों को एक सूत्रों में पिरोने वाले महान व्यक्तित्व की जन्म जयंती मनाने की सार्थकता तभी होगी जब हम उनके पदचिन्हो पर चलकर रा राष्ट्रहित के बारे में सोचेंगे। ऐसे महापुरुष थे जिनके मरनोपरांत उनके बैंक खाते में एक हजार रुपए से भी काम की रकम थी।

आजीवन देश की सेवा करते रहे। किसानों महिलाओं के बहुत बड़े ही हितैषी थे। आज ऐसे महामानव को महाविद्यालय परिवार की ओर से व सभी शिक्षक गण की ओर से नमन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी हरिद्वार राय पटेल पूर्व विधायक केदार नाथ प्रसाद सहित जिला के अवकाश प्राप्त सम्मान्नित शिक्षागणभी थे। इस कार्यक्रम में समाज से भी हरिद्वार राय पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही पूर्व एमएलए केदारनाथ प्रसाद के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का माला पहनाकर शाल ओढाकर स्वागत किया गया तथा उन्होंने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया तथा संबोधन में जात-पात धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर समाज हित में लगने की बात कही।

 

You may have missed