हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।मरीजो के सुबिधा दिलाने को लेकर प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत सरकार भवन के निकट बुधवार को स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ और वेलनेस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक मंजू अग्रवाल एवं उपाधीक्षक डॉ आर पी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा सुबे के सभी पंचायतों में इसी प्रकार वेलनेस सेंटर खोला जा रहा है.जिससे लोगों को अब पंचायत में ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ के अलावा निशुल्क दवा भी आसानी से मिलेगी.उन्होंने कहा कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार सात और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी है.
जिससे लोगों को नजदीक में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर आर पी सिंह ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटर खुल जाने से लोगों को काफी फायदा होगा. प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मी यहां मौजूद रहेंगे।
लोग आकर यहां अपना इलाज कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ यहां प्रसव की भी सुविधा मिलेगी. किसी प्रकार की समस्या होने पर एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल मरीज को पहुंचाया जाएगा.इस जगह पर दो कर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है जिसमे हेल्थ सी एचओ एवम एक एनएम है।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, डॉ राजेश सिंह, सरपंच बेचू अंसारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह मुखिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.