सरदार वल्लभभाई पटेल जी के सपनों का भारत बनाने का काम देश के माननीय प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं – डॉ प्रेम

मनोज कुमार ।

भाजपा के वरीय नेता पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की उनकी स्मारकीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हम सब मनाते हैं।भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में,यहां के लोगों के बीच एकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।ऐसे समय में जब कई रियासतों खंडित थी,तब सरदार वल्लभभाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन किया था।साथ ही उनका योगदान भारतीय संविधान के निर्माण में भी था।क्योंकि उन्होंने संविधान सभा के एक प्रमुख सदस्य के रूप में कार्य किया और संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार समिति की अध्यक्षता की।

साथ ही माननीय विधायक ने कहा कि आज पटेल जी के सपनों का भारत बनाने का काम विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी कर रहे हैं।बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की विरासत का सम्मान करने के लिए मोदी जी की सरकार द्वारा वर्ष 2014 में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई।साथ ही वर्ष 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 143 वीं जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास स्थित भव्य स्टैचू ऑफ यूनिटी का उदघाटन किया,पटेल जी का प्रसिद्ध नारा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के रास्ते पर आज माननीय प्रधानमंत्री जी चलने का काम कर रहे हैं।उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में नामित करने का भारत सरकार का निर्णय उनके योगदान के महत्व को रेखांकित करता है।आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर पुनः कोटि – कोटि नमन करता हूं।