विधायक ने राज्यपाल से मिल गया शहर के ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया

धीरज ।

गया ।राज्यपाल के गया जिला अतिथि गृह में आगमन पर पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यपाल को पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया है। राज्यपाल से मुलाकात के दरम्यान विधायक ने गया के ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया।वहीं मौजूद जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के बारे में पितृ पक्ष मेला बेहतर रूप से संपन्न होने के लिए जिला पदाधिकारी का प्रशंसा किया है।

विधायक ने गया के ज्वलंत समस्याओं को लेकर माननीय राज्यपाल से कहां की मगध प्रमंडल मुख्यालय गयाजी में लगातार हो रहे जाम से आम जनता परेशान है वहीं जाम के कारण एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाएं यहां आए दिन प्रभावित हो रही है साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ तीर्थ यात्री व पर्यटक भी जाम से प्रभावित हो रहे हैं।जाम से समस्या के समाधान हेतु राज्यपाल से आग्रह किया कि बोधगया से रामशिला तक फ्लाई ओवर निर्माण, एनएच 82 घुघड़ीताड़ के निकट फ्लाई ओवर ,सिकरिया मोड़ से गया कॉलेज होते काशीनाथ मोड़ से रेलवे स्टेशन तक फ्लाई ओवर,धनिया बगीचा से डेल्हा गुमटी नंबर 1 तक फ्लाई ओवर ,किरानी घाट से चाकन तक फ्लाई ओवर ,मानपुर मुफ्फसिल मोड से रसलपुर तक फ्लाई ओवर,बैरागी से रामशिला रेलवे स्टेशन बागेश्वरी गुमटी पर आरोबी का निर्माण,रेलवे चकंद गुमटी के पास आरओबी का निर्माण,गया प्रेतशिला रोड में रेलवे गुमटी पर आरओबी का निर्माण,गया परैया रोड में एफसीआई गुमटी के पास आरओबी का निर्माण के संबध में राज्यपाल से आग्रह किया है।माननीय विधायक ने कहा कि गया जी के महत्व को देखते हुए काशी विश्वनाथ,महाकाल उज्जैन कारीडोर के तर्ज पर विष्णुपद ,बोधगया, मां मंगला गौरी कॉरिडोर का निर्माण कराने का अनुरोध किया है साथ ही जो 20 फिट चौड़ी सड़कें है उन सभी सड़कों का बाईडनिंग,चौड़ीकरण,मजबूतीकरण करने एवं पटना के तर्ज पर गया को डस्ट फ्री बनाने का अनुरोध किया है। राज्यपाल को स्वागत करने वाले प्रमुख लोगों में डॉ कुमार के साथ जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू,जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार,युवा नेता प्रेम सागर धीरज रौनीयार,,अमित लोहानी,अभिषेक अग्रवाल,धनराज शर्मा,संजय रविदास,सुधीर कुमार,देवानंद पासवान,सुरेंद्र यादव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।