जाति गणना से होगा विकास :जितेंद्र जाति गणना ऐतिहासिक: जितेंद्र

a31c52f4-13d4-4a4b-97f9-caf879f3089b

धीरज गुप्ता,

गया।राज्य में कराई गई जाति गणना के आंकड़े को सरकार द्वारा प्रकाशित किए जाने पर जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को बधाई दी है। कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जाति गणना प्रकाशित कर एक बेमिसाल कायम किया है अब राज सरकार को चाहिए कि जाति गणना के अनुसार उनका सुविधा मुहैया उपलब्ध कराए। कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति की संख्या में काफी प्रतिशत वृद्धि हुई है। सभी वर्गो के विकास और उत्थान के लिए काम कर मुख्यधारा में जोड़कर विकास करने की जरूरत है।