सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर में होगा प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला का आयोजन

सँतोष कुमार ।

विज्ञान और प्रकृति एक दूसरे के पूरक – प्रदीप कुमार कुशवाहा

(मुंगेर, 21 सितम्बर 2023) विज्ञान हमें जिज्ञासु बनाता है। प्रकृति विज्ञान के लिए पुस्तक है। विज्ञान को हम जितना समझने की कोशिश करेंगे उतना ही प्रकृति से जुड़ते चले जाएंगे। विज्ञान हमें संस्कारित करता है। यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक है। उक्त बातें भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला 2023 के प्रेस वार्ता में आए हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया को संबोधित करते हुए कही।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला का उद्घाटन कल दिनांक 22 सितम्बर 2023 को अपराह्म 03ः00 बजे सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में होना है जिसमें दक्षिण बिहार के सात विभाग से लगभग 184 सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं जिन्होंने विद्यालय एवं विभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं ऐसे शिशु, बाल, किशोर एवं तरूण वर्ग के लगभग 800 बाल वैज्ञानिक अपने वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले हैं। इस प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राएं क्षेत्रीय गणित-विज्ञान मेला जिसका आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में 30, 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर 2023 को होगा, में भाग लेंगे। क्षेत्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागी अखिल भारतीय गणित-विज्ञान मेला जो 3 से 7 नवंबर 2023 को अमृतसर में आयोजित है में भाग लेंगे।
इस प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सह प्रचार विभाग के प्रांतीय संयोजक सतीश कुमार सिंह एवं नालंदा विभाग के विभाग निरीक्षक सह प्रचार विभाग के पूर्व प्रांतीय संयोजक राकेश नारायण अम्बष्ठ, रोहतास विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, गया विभाग के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, भागलपुर विभाग के प्रवासी विनोद कुमार, संस्कार केंद्र के प्रवासी गंगा चौधरी, भोजपुर विभाग के प्रवासी वीरेन्द्र कुमार, प्रांतीय विज्ञान प्रमुख अनंत कुमार सिन्हा के साथ सारे प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रमुख उपस्थित थे।

You may have missed