पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों से शिकायत करना अभिभावकों को पड़ महंगा
संतोष कुमार ।
प्रखंड क्षेत्र के भटोलिया गांव स्थित संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्या के निर्देश पर प्रबंधन कमेटी की मनमानी से तंग आकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष से लिखित शिकायत की थी।साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान अभिभावकों ने प्रबंधन कमेटी पर महीने से पूर्व ही फीस मांगने का आरोप लगाया है।जो कि अभिभावकों को अब महंगा पड़ रहा है।जिन अभिभवकों ने मीडिया और एसडीओ से शिकायत की है।उनके बच्चे एवं अभिभावकों को स्कूल बुलाकर अपमानित किया जा रहा है एवं ब्लैकमेल करके उनसे जबरन स्कूल प्रबंधन से किसी प्रकार की शिकायत नहीं है कि बातें लिखवाई जा रही है।गुरुवार को चौथे दिन भी संत जोसेफ स्कूल के बाहर स्कूल प्रबंधन द्वारा कुछ बच्चों को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया था।जिसको लेकर अभिभावकों ने डायल 112 को सूचना देकर बुलाया भी था।डायल 112 के हस्तक्षेप के बाद स्कूल के बाहर रुके छात्रों को अंदर भेजा गया।हालांकि इतने विवादों के बाद भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने पर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
इस संबंध में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि प्रबंधन के प्रताड़ना के खिलाफ जांच टीम बनाई जा रही है।जोकी हरेक पहलुओं पर निष्पक्ष रूप से जांच करेगी।जांच के क्रम में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रताड़ित करना गुनाह है।