शराब मामले में जब्त 11 वाहनों की हुई नीलामी
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। मध निषेध कानून के उल्लंघन मामले में उत्पाद विभाग एवं अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों द्वारा जप्त किए गए वाहनों की नीलामी गुरुवार को अनुमंडल परिसर सासाराम में की गई। वाहन नीलामी प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कुल 11 वाहनों को शामिल किया गया। इस दौरान खुले डाक के माध्यम से मोटरसाइकिल, टेंपो, मैजिक सहित कुल 11 दोपहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। जहां वाहन नीलामी के दौरान काफी संख्या में लोग डाक में शामिल हुए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने बताया कि वाहन नीलामी प्रक्रिया से सरकार को कुल पचास हजार आठ सौ बेयासी रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। नीलामी प्रक्रिया में जिन लोगों ने चयनित वाहनों के अग्रधन राशि जमा किए उन्हीं लोगों को डाक प्रक्रिया में शामिल किया गया तथा राशि जमा नहीं करने वाले लोगों को डाक प्रक्रिया से दूर रखा गया। उन्होंने बताया कि नीलामी में शामिल अन्य वाहनों को अगली तिथि पर नीलाम किया जाएगा तथा शेष जब्त वाहनों की नीलामी के लिए विभाग द्वारा पुनः डाक निकाला जाएगा। मौके पर मोटर यान निरीक्षक संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित उत्पाद एवं सेल टैक्स विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।