स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है,खेल जीवन का अहम हिस्सा:संतोष

6c8908d1-1b8f-4323-b512-d78ad07b6c4f

मनोज कुमार .

गया जिले के बोधगया के कालचक्र मैदान में बोधगया फुटबॉल टूर्नामेंट लीग के द्वारा आयोजित पिछले एक माह से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रेमदास मस्तीपुर बोधगया और बारा चाकंद के फुटबॉल टीम के बीच हुई।
जिसमें विजेता प्रेमदास मस्तीपुर बोधगया हुई। विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर और आर्थिक मदद देकर पूर्व मंत्री डॉ.संतोष मांझी ने सम्मानित किया ।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास रहता है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और वह स्वच्छ तरीके से काम करता है खेल के प्रति रुचि किसी भी व्यक्ति के हार न मानने की उच्च कोटी की मानसिकता को दर्शाता है।

You may have missed

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 01 व्हीलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने की। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद जमुई श्री अरुण भारती जी को शॉल पाग और तलवार भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में पार्टी द्वारा 10 सूत्री प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के प्रति अभार जताया और कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर है उसका श्रेय आप सभी को जाता है। पार्टी में कार्यकर्ताओं का सदैय सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जिनके बदौलत आज पार्टी पहले से काफी सशक्त और मजबुत हुई है। कार्यक्रम के पश्चात पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरूण भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान को दलितों के नेता की जगह बहुजन के नेता के रूप में स्थापित किया जायेगा। श्री भारती ने राहुल गांधी के बिहार आगमन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार घूमने आते है। जिस तरह राहुल गांधी जी दरभंगा के दलित छात्रावास में जाकर सिर्फ फोटो सेशन कराकर दलितों के प्रति संवेदनशील होने का ढोंग रचते है। वहीं जहानाबाद के पास मखदुमपुर में जहां दलितों के साथ उत्पीड़न की घटना घटी है, वहां वे जाना जरूरी नही समझते इससे समझा जा सकता है कि दलितों वे कितने हितैषी है। बैठक में पारित सभी प्रस्ताव न केवल पार्टी की राजनीतिक दिशा को स्पष्ट करते हैं, बल्कि सामाजिक न्याय, राष्ट्रहित, बहुजन नेतृत्व, संविधानवाद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पद्मभुषण स्व0 राम विलास पासवान जी की विरासत को सम्मान देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं। निम्नलिखित प्रस्ताव बिहार प्रदेश के प्रभारी सह जमुई सांसद माननीय श्री अरूण भारती जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजू तिवारी जी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश और पारित किया गया। ग़रीब और पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक अधिकारों की रक्षा, भारत की सशस्त्र सेनाओं को सम्मान और समर्थन, वामपंथी अराजकता का विरोध, बहुजन-भीम समाज के बड़े नेता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री चिराग पासवान जी की सक्रिय भागीदारी और भविष्य की जिम्मेदारी, “बहुजन-भीम संकल्प समागम” का आयोजन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025-लोजपा(रामविलास) की स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम “भगवान बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” किया जाए, निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया जाए, स्व. श्री राम विलास पासवान जी को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया जाए, स्व0 राम विलास पासवान जी की प्रतिमा संविधान सदन में स्थापित की जाए, उपरोक्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में ध्वनि मत से पारित किया गया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के संसदीय बोर्ड हुलास पांडे राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा सत्यानंद शर्मा कृष्ण कुमार सिंह डॉ शाहनवाज अहमद कैफी राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पासवान छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना झारखंड के चतरा विधायक जनार्दन पासवान पूर्व विधायक श्याम देव पासवान सुरेंद्र विवेक वेद प्रकाश पांडे सुरेंद्र ठाकुर सलीम साहिल रविशंकर पासवान, परशुराम पासवान प्रिंस मृणाल मनोज कुमार, शंकर शर्मा, बी एन सिंह नरेश प्रसाद सिंह शोभा सिंह पासवान रामप्रवेश यादव डॉ अजय इंदू कश्यप अमित कुमार रानू प्रकाश चंद्रा इंदिरा सिंह रानी कुमारी प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव कुमार सौरभ सिंह दिनेश राज, अनुपम पासवान, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान निशांत मिश्रा समेत पार्टी के सभी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे। राजेश भट्ट मुख्य प्रदेश प्रवक्ता