जमीनी विवाद के रंजिश में कायरतापूर्ण व्यवहार,पचास पालतू कबूतरों की हत्या व पटवन पाइप को किया क्षतिग्रस्त
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र कर गैरिबा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद के रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष द्वारा कायरतापूर्ण व्यवहार करते हुए लगभग पचास पालतू कबूतरों को जहर देकर मार दिया गया एवं धान की खेत पटवन वाली पाइप को ब्लेड से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिससे दूसरे पक्ष की महिलाओं एवं पुरुष ने मरे हुए कबूतरों एवं क्षतिग्रस्त पाइप को लेकर थाना परिसर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों से शिकायत की।थाना परिसर में मौजूद रहे प्रमोद पण्डित की पत्नी रूपा कुमारी,अर्जुन पण्डित की पत्नी नीलम देवी,रंजीत पण्डित की पत्नी इंदु देवी एवं प्रभु पण्डित की पत्नी मीना देवी ने बताई कि बीते जुलाई माह में गांव के ही दिनेश सिंह,प्रमोद सिंह आदि के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।जिसको लेकर दोनों पक्षों के तरफ से थाना काण्ड संख्या 409/23 और 410/23 में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।पीड़ित रुपा कुमारी ने बताई कि उनके परिजन खेती के अलावे लगभग चार पीढ़ियों से कबूतर पालने का काम कर रहे हैं।दूसरे पक्ष के दिनेश सिंह के पुत्र रौशन कुमार व रितिक कुमार,विनोद सिंह के पुत्र विक्रम कुमार एवं प्रमोद सिंह के पुत्र प्रेमजीत कुमार द्वारा रात्रि में लगभग पचास कबूतरों को जहर देकर मार दिया गया एवं धान की खेत को पटवन में उपयोग किये जाने वाली प्लास्टिक के पाइप को ब्लेड से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया।थाना परिसर पहुंची महिलाओं ने बताई कि जब मरे हुए कबूतरों एवं क्षतिग्रस्त पाइप को लेकर गांव से थाना आ रही थी,तो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।वहीं पीड़ित परिजन गैरिबा गांव निवासी रघुनंदन पण्डित के पुत्र प्रमोद कुमार ने कहा कि उक्त घटना को लेकर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन थाना को दिया गया है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि पीड़ित परिजन द्वारा कबूतर को जहर देकर मारने एवं खेती के पटवन वाली पाइप को क्षतिग्रस्त करने को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच करने को निर्देशित किया गया है।जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।