इनर व्हील गया सिटी की तरफ से तीज मिलन का हुआ आयोजन
धीरज ।
गया: तीज सुहाग का प्रतीक है। सुहागन महिलाएं इस अवसर पर अखण्ड व्रत रखती हैं। इस आयोजन को लेकर
“इनर व्हील गया सिटी” की तरफ से तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भारत में अनेक त्योहार हमेशा से मनाया जाता है। उनमें से तीज भी एक व्रत है जो भाद्र मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु होने की कामना करती है। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की संपादक कंचन कुमार ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि उनके क्लब में तीज मिलन का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी महिलाएं सुंदर-सुंदर परिधानों में सज धजकर सोलह श्रृंगार करके आई थी, इसमें नृत्य संगीत और गेम भी हुआ जिसमें क्लब की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।