बिक्रमगंज में एसडीएम व डीसीएलआर ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को किया रवाना
चंद्रमोहन चौधरी ।
आंगनवाड़ी सेविकाओ के द्वारा निकाला गया पोषण वाटिका रैली पहुंचा प्रखंड मुख्यालय.
बिक्रमगंज । बिक्रमगंज में रविवार को अनुमंडल कार्यालय के कैम्पस से एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल व डीसीएलआर अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया। आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा अनुमंडल कार्यालय के कैम्पस में पोषण से सम्बंधित स्लोगन बनाया गया था। जो अपने आप मे एक अजूबा आकर्षण का केंद्र था। एसडीएम ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने से पूर्व आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बनाए गए पोषण से संबंधित स्लोगन के मनमोहक दृश्य को देख भाव विभोर हुए और सेविकाओं के द्वारा बनाए गए पोषण से संबंधित स्लोगन का काफी सराहना किया और सभी सेविकाओं को पोषण के संबंध में शपथ दिलाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमे बच्चों, महिलाओं, माताओं का पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु आईसीडीएस विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करके पूरे माह अलग अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन करती है और लोगों को इस संबंध में जागरूक भी करने का कार्य किया जाता है। आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए अनुमंडल कार्यालय से रैली निकाल मुख्य पथ से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। जहाँ पर इसका समापन किया गया। मौके पर सुपरवाइजर कुसुम कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, सेविका गीता कुमारी, आशा कुमारी, संगीता कुमारी, गीता कुमारी, देवंती देवी, सुधा देवी, शकुंतला देवी, ज्योति देवी, आशा देवी, शीला देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, रेणु देवी, सुशीला देवी, बैजंती देवी, ममता देवी, सरिता देवी, अमृता देवी, रीता देवी के अलावे अन्य सभी सेविकाएं मौजूद थे।