आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर विधायक प्रकाश वीर ने दिए निर्देश

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का शनिवार को रजौली विधायक प्रकाश वीर ने औचक निरीक्षण किया।साथ ही गरीब लोगों के लिए बनने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रभारी डीएस सह चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार को दिशा निर्देश दिए।वहीं अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर करने की भी बात कही।

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश

राजद विधायक प्रकाश वीर ने बताया कि जिले में बहुत कम की संख्या में गरीब परिवारों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है।जिसके कारण गरीब लोगों को इस महगांई के दौर में बेहतर इलाज से वंचित रह जाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जिला से रजौली प्रखण्ड हेतु 200 गरीब लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है।विधायक ने कहा कि डैम के उस पर सुरलेटी,भानेखाप के अलावे कई ऐसे गांव हैं,जहां के गरीब लोग बीमार पड़ने के बाद बेहतर इलाज के अभाव में तड़पकर जान गवां देते हैं।सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाने को लेकर प्रभारी डीएस से सम्बंधित जनकारी लेने के बाद उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर नवादा सिविल सर्जन से भी बात हुई है।सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांवों में भेजकर गरीब लोगों को आयुषमान कार्ड हेतु नामित किया जाएगा।

अस्पताल में व्याप्त कमियों को किया जाएगा जल्द दूर

अनुमंडलीय अस्पताल वर्तमान में महिला चिकित्सकों की कमी से लेकर पीकू व एनआरसी के संचालन एवं शौचालय के गेट में सिटकिनी का न लगना आदि शामिल है।राजद विधायक द्वारा अस्पताल कर निरीक्षण में भी उक्त कमियों को देखा गया।विधायक ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी,आपातकालीन सेवाएं व प्रसव सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हैं।साथ ही कहा कि अस्पताल में व्याप्त कमियों को दूर करने को लेकर सिविल सर्जन व प्रभारी डीएस को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा कहा गया है कि अस्पताल में व्याप्त कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

You may have missed