स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की हुई शुरुआत, आरपीएफ ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। रेलवे सुरक्षा बल के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को सासाराम आरपीएफ पोस्ट की टीम ने स्टेशन परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने रेलवे परिसर में गंदगी की रोकथाम हेतु बैनर, पोस्टर एवं लाउड हेलर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को बताया गया कि कचड़े को रेलवे परिसर एवं ट्रैक पर इधर-उधर न फेकें। इससे रेल परिचालन में बाधा आती है तथा दुर्घटना भी हो सकती है। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने एवं किसी प्रकार के कूड़ा-करकट को उचित जगह पर निष्पादित करने हेतु आग्रह किया गया तथा आरपीएफ ने बताया कि यदि कोइ व्यक्ति रेल परिसर में इधर-उधर कचड़ा फेकते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ हीं आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों के बीच सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता एवं गाड़ियों व स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बस्तु, सामान या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करने सहित बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव व बाल तस्करी आदि के संबंध में भी जागरूक किया। बता दें कि रेलवे द्वारा 16 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर स्टेशन मैनेजर कौशल किशोर पांडेय, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वरुण मल्होत्रा सहित अन्य रेल कर्मचारीगण एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।