पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में मंगलवार को सासाराम हाजत के प्रशासनिक पदाधिकारीयों को बिहार दक्षिणी के राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। सूर्योदय के साथ हीं सभी पदाधिकारियों को सूर्य नमस्कार, योग, जॉगिंग, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया तथा इसके अभियांत्रिकी फायदे बताए गए। इस दौरान पतंजलि के राज्य प्रभारी डॉ वर्मा ने बताया कि बीमारियों के निवारण जैसे मोटापा, डायबिटीज, अर्थराइटिस, थायराइड, बीपी, एलर्जी एवं अन्य असाध्याय रोगों के निदान में योगासन बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि आहार सुधार कर एवं शाकाहार को अपनाकर सेहत को स्वास्थ्य रखा जा सकता है। जीवन का सबसे कीमती धन सेहत हीं है। जिसकी रक्षा आवश्यक रूप से करें। साथ हीं समाज तथा राष्ट्र हित में क्राइम को कम कर पूरे विश्व में अमन, चैन, शांति व सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। बता दें कि यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के नारे ‘करें योग रहें निरोग’ के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में हाजत प्रभारी बी के राम, जितेंद्र कुमार, सूरज कुशवाहा, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, कमल राम, चंदेश्वरी मंडल, गौतम कुमार, ब्रह्मदेव कुमार एवं अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You may have missed