राशन की शिकायत को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डाॅ भीम राव अम्बेदकर कल्याण छात्रावास संख्या 02 में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों ने छात्रावास में राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा है। डीएम को दिए ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि पूर्व में सरकार द्वारा सभी छात्रों को राशन उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन जनवरी 2023 से छात्रावास में रहने वाले छात्रो को राशन नहीं मिल रहा है। छात्रों ने बताया कि इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास को भी सूचना दिया गया था और उनके द्वारा बोला गया कि राशन भेज दिया गया है तथा जल्द ही बिक्रमगंज छात्रावास में राशन चला जायेगा। इसके बावजूद भी अभी तक छात्रावास से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते हमसभी छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है। छात्रों का कहना है कि हमसभी छात्र गाँव-देहात के गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा किसी तरह अपना पढ़ाई-लिखाई छात्रावास में रहकर कर रहे है। राशन नहीं मिलने के कारण छात्रों को भोजन के लिए रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिसके चलते काफी कठिनाई हो रही है। वहीं डीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छात्रावास में जल्द से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र प्रधान हरेराम पासवान, मोहित कुमार, अभय कुमार, तुलसी कुमार, गोपाल कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, रोशन कुमार, गोविंद कुमार, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।