चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में रविवार को निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन हुआ
मनोज कुमार ।
गया। शहर के केपी रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में रविवार को निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन हुआ। उस दौरान चैम्बर अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद ने मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित निगम के तमाम निर्वाचित पार्षदों को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।मौके पर चेंबर के अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद ने नगर सरकार से शहर के नागरिक सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मांग को भी रखा।
इनमें व्यापारिक क्षेत्र सहित पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा से लैस करने, बुडको द्वारा काटी गई सड़को की मरमती, केपी रोड की डिवाइडर का सौंदर्यीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में निर्धारित समय के अंदर बनाने, शहर के विभिन्न चौक चौराहा का सुंदरीकरण, फल्गु रिवर साइड में बने पाथवे को सिक्स लाइन तक जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की मांग की। इसके साथ उन्होंने निगम के विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
मौके पर मेयर गणेश पासवान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं। आप सभी का सहयोग से ही गया नगर निगम स्मार्ट सिटी में न रहकर बिहार में स्वच्छता में दो बार अव्वल स्थान लाया। निगम शहर को स्मार्ट और सुंदर बनाने में पूरी निष्ठा और कृत संकल्प होकर काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। हम शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गया से गयाजी बनाने में अग्रसर है।
वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर सरकार नागरिक सुविधाओं का देने के लिए पूरी तरह गंभीर और कृत संकल्पित हैं। यही कारण है कि गया को गयाजी के रूप में विकसित कर रहे हैं। जिस नगर निगम को नरक निगम की उपाधि देते थे, आज हमसबों आपके सहयोग और आशीर्वाद से शहर को गयाजी रूप विकसित किया। यही कारण है कि आप हमें अपने कार्यालय में बुलाकर पूरे नगर सरकार को सम्मानित किया। इसके लिए आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा अगले एक साल के अंदर पूरे शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। इसके लिए शहर प्रमुख नौ स्थलों पर यंत्र सहित टॉवर लगाने की दिशा में शीघ्र ही काम होगा। इसके अलावा चैम्बर द्वारा रखी गई सभी मांगो पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कराने पहल पर निगम के अगली ही स्टैंडिंग की बैठक में फैसला ले लिया जाएगा। इसके साथ ही शहर आठ गोलम्बरों को हेरिटेज सिटी के तौर सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। पूरे हाते गोदाम को सभी जन सुविधाओं शीघ्र ही बहाल किया जाएगा। डिवाइडर में पौधे लगाए जाएंगे, डिलक्स शौचालय का निर्माण होंगे, नाला निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जाऍंगे। नगर सरकार आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा।
मौके पर चैंबर के महासचिव आलोक नंदन, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार केडिया, उषा डालमिया, प्रमोद भदानी, सुरेश अग्रवाल, राजेश झुनझुन वाला, वीरेंद्र कुमार, पार्षद रणधीर कुमार गौतम, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अबरार अहमद उर्फ भोला मियां, दीपक चंद्रवंशी, डिम्पल कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनी कुमारी, सारिका वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, खतीब अहमद, गजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।