विकास मित्र द्वारा किए गए कार्यों और आगामी किए जाने वाले कार्यों की हुई समीक्षा

धीरज ।

गया।पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के अध्यक्षता में चंदौती नगर प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई है ।संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने किया है।इस बैठक में 46 वार्डों के विकास मित्र मौजूद रहे हैं। विधायक ने विकास मित्र द्वारा किए गए कार्यों और आगामी किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की साथ ही ,विधायक ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाए साथ ही कार्यों में तेजी लाने और कैसे कार्यों में तेजी आएगी ।उसको लेकर भी चर्चा हुई है। विधायक ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, पी० एम० उज्वला योजना, पी० एम० किसान सम्मान निधि योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,नई राशन कार्ड,पेंशन ,हेल्थ कार्ड सहित विकास की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा हुई। विधायक ने गरीब एवं वंचित लोगों की चिंता करते हुए कहा की समाज के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब लोगों को भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए विकास मित्र को दिशा निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक माह विकास कार्यों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है ।26 रिक्त विकाश मित्र के पदों पर अविलंब बहाल करने और पेंशन राशि में वृद्धि के लिए राज्य सरकार से मांग किया।केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं के कार्यनवान हेतु सभी वार्डों में कैंप लगाकर लाभुकों को सहायता प्रदान की जाए। विधायक ने कहा की आज के समय में जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा कम और समय पर नहीं हो पा रही है। जिससे मगध प्रमंडल के सभी प्रखंड सुखाड़ के चपेट में है। स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री के द्वारा गांव एवं शहरों में 10 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कराकर गरीबों को सम्मान देने का काम किया और लोगों से अपील की पर्यावरण स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाकर एक विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।इस बैठक बाद नगर प्रखंड परिसर में पर्यावरण को संतुलित करने हेतु वृक्षारोपण किया गया है।
इस मौके पर देवानंद पासवान, धीरज रौनीयार,सुरेंद्र यादव,मनोज चंद्रवंशी,अमित लोहनी,शिवा मांझी, डब्लू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed