पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक अपने पूरे परिवार के साथ गया में पिंडदान किया

e1dd056e-ebd9-4f0f-a72c-58c9733249e4

मनोज कुमार ।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक अपने पूरे परिवार के साथ गया में अपने पितरों की मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान कर रहे हैं श्याम रजक अपनी पत्नी और अपने भाई के साथ गया में पिंडदान कर रहे हैं, विष्णुपद के समीप गजाधर घाट पर तीर्थ पुरोहित मुन्नालाल पाठक के द्वारा पिंडदान श्राद्धकर्म कराया जा रहा है, पूर्व मंत्री श्याम रजक यहां तीन दिनों तक रहकर 45 पिंड वेदियों पर पिंडदान करेंगे।

तीर्थ पुरोहित मुन्नालाल पाठक ने बताया कि पूर्व मंत्री श्याम रजक अपने पत्नी और भाई के साथ यहां पिंडदान करने के लिए पहुंचे हैं यहां वे नारायण बलि श्राद्ध कर रहे है, यहां तीन दिन रहकर 45 पिंड वेदियों पर अलग-अलग दिन पिंडदान करेंगे।