सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य और न्याय को सशक्त करने वाला है – कांग्रेस

मनोज कुमार,

आज मोदी सरनेम मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाते हुए, उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने से करोड़ो देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता गया के स्थानीय टावर चौक के समक्ष पार्टी की झंडा, राहुल गांधी की तस्वीर लेकर सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नही, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील जनप्रिय लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारो को बुलंद करते हुए कहा कि डरपोक तानाशाह की लाख कोशिशों और साजिशों के बाबजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई।
कार्यक्रम में शामिल गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी डा शशि शेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी,अमरजीत कुमार, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, रंजीत कुमार सिंह, चिंटू लकी सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लाबी सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, नवाब अली, मो अजहरुद्दीन, राम सेवक प्रसाद, मो खैरुद्दीन, मो समद, बबलू शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू, बुद्धू प्रसाद, साहिल गुप्ता, मो मुजम्मिल, आफताब आलम, गौतम सिंह, मनोज मालाकार , राज कपूर गुप्ता, धरम भवानी सिंह उर्फ मंटू, आदि ने कहा भाजपा के झूठ, लूट, नफरत और बटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बन कर गूंजने वाले राहुल गांधी , अब फिर संसद में सच को बुलंद करेंगे।
नेताओ ने कहा की भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बाबजूद राहुल गांधी ने हार मानने, झुकने या दबने इनकार करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास जताया, जो भाजपा एवम् अंध भक्तो के लिए सबक है।
आज के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से देश की जनता को न्याय, संविधान, लोकतंत्र के प्रति आस्था विश्वास और भरोसा बढ़ी है।
नेताओ ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई, तथा वहां उपस्थित आम आवाम को भी मिठाइयां खिलाई।
नेताओ ने कहा की अब संसद में फिर देश की आवाज राहुल गांधी बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला आदि मुद्दो पर शेर की तरह दहाड़ेंगे।

You may have missed