समारोह आयोजित कर नीट और जी एडवांस में सफल छात्राओं को किया गया सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।

नीट (NEET) और जी एडवांस (ZEE ADVANCE) की परीक्षा में सफल छात्राओं को द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विदित हो कि द डीपीएस की पूर्ववर्ती छात्रा निशा रानी एवं श्वेता कुमारी ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास करके विद्यालय का मान बढ़ाया है, वहीं श्रुति कुमारी ने इंजीनियरिंग की जी एडवांस की परीक्षा पास करके गौरवान्वित किया है। इन्ह छात्राओं के सम्मान में विद्यालय के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ये तीन छात्राएं ही रही। इनके अलावा रिबेल स्पोकन इंग्लिश कोचिंग के संचालक आलोक तथा आईआईटीयन अमितेश्वर आनंद भी उपस्थित रहे।सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। इसके बाद क्रमशः तीनों छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अभिशेख सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रेरित करना था।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निशा रानी ने कहा कि सभी को स्व प्रेरणा से पढ़ाई करनी चाहिए। अपना लक्ष्य निर्धारित कर, पूरी ताकत से उसकी प्राप्ति के लिए परिश्रम करें।श्वेता ने बताया कि वह अपने गांव की पहली डॉक्टर है। इलाके में कोई डॉक्टर नहीं था, इसलिए डॉक्टर बनने का सपना देखा। नीट परीक्षा पास करने के कई टिप्स दिए। दोनों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। श्रुति ने बताया कि असफलता से विचलित न हों।अपने माता-पिता से भयभीत न रहें बल्कि उनसे दोस्ताना व्यवहार रखें उनसे कुछ न छिपाएं। तीनों ही छात्राओं ने समाजसेवा में रुचि दिखाई तथा कहा कि भविष्य में जरूरतमंदों की हम हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि आज हम तीन का अभिनंदन कर रहे हैं लेकिन यह भविष्य में तीस की तैयारी है। विद्यार्थियों को जुझारू बनने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत है। उन्होंने समारोह में उपस्थित तीनों छात्राओं से संकल्प करवाया कि वे जब-जब छुट्टी पर आएंगी तब-तब बालकों को अपने जैसा डॉक्टर और इंजिनीअर बनाएंगी अर्थात उन्हें पढ़ाएंगी, प्रेरित करेंगी। इस प्रकार डॉक्टर और इंजिनीअर की फौज खड़ी हो जाएगी। विद्यालय के संकल्प को उन्होंने दोहराते हुए कहा कि द डीपीएस में परिणाम की चिंता की जाती है। जिस दिन आप सभी में से कोई जोनल या नेशनल टॉपर निकल जायेगा उस दिन ये अखिलेश कुमार हेलीकॉप्टर से आपका अभिनंदन करवाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत लक्ष्य पर केंद्रित होने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ एवं सुखद माहौल रहा।

You may have missed