गया जंक्शन के विकास के लिए दो सौ निन्यानवे करोड़ की लागत से जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की तरह सुविधा

धीरज ।

लेकिन गया शहर में भुखमरी में भाजपा कार्यकर्ता,एक समाज की पुछ

गया।देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शेरघाटी विधानसभा में जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा जी ने संयुक्त रूप से महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया है जिला अध्यक्ष ने बतलाया की 9साल प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीबों को समर्पित सरकार है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 80करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज दिया गया कोरोना काल में लाचार छोटे व्यापारियों को दस हजार तक लोन बिना गारंटी के दिया गया है आवास योजना में लगभग तीन करोड़ लोगो को पक्का मकान बना देश के लगभग सभी गांवों में बिजली पहुचाई गई है।जन धन खाता बिहार में तीन करोड़ इकहत्तर लाख लोगो का खाता खुला और बिचौलियों की छुट्टी हो गई उज्जवला योजना में बिहार के एक करोड़ इक्कीस लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया किसान सम्मान निधि में बिहार के इक्यासी लाख किसान को छह हजार रूपए प्रति वर्ष दिया जा रहा है गया जंक्शन के विकास के लिए दो सौ निन्यानवे करोड़ की लागत से जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की तरह सुविधा होगी वही पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि आज मोदी का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है कोरोना काल में वंदे भारत मिशन के तहत 2.97 करोड़ भारतीयों को सुरक्षित दूसरे देशों से भारत में लाया गया वसुधैव कुटुंबकम् की थीम पर भारत ने जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता मिला है। डिजिटल लेन देन में आज भारत दुनिया का नंबर वन बना वही रक्षा के क्षेत्र में आज भारत आत्मनिर्भर बन दुनिया को चौकाया। वंदे भारत ट्रेन आज आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं ।पूर्ण स्वदेशी टेक्नोलॉजी से निर्मित है वही आज हिंदुओ की आस्था चार धाम,काशी विश्वनाथ,महाकाल कोरिडोर,सोमनाथ मंदिर,अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण 2024 में पूर्ण होगा।