योग को वो अपनी दिन-चर्चा में सम्मिलित करेंगे एवम प्रतिदिन योग करेंगे

2f643cf3-8ade-4ee7-84c1-ff0e16ccc050

मनोज कुमार ।

गया,  9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत देवघाट, विष्णुपद मंदिर के पास योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गया एवम नेहरू युवा केंद्र गया के कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया । योग गुरु श्री प्रमोद कुमार एवम श्री राजन के द्वारा योगाभ्यास कराया गया एवम प्रतिदिन योग करने से होने वाले महत्वों के बारे में बताया गया । योग करने के पश्चात लोगो के द्वारा शपथ लिया गया की योग को वो अपनी दिन-चर्चा में सम्मिलित करेंगे एवम प्रतिदिन योग करेंगे ।