बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

दिवाकर तिवारी ।

बहुजन की बेटी बहन मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री : अनिल कुमार
रोहतास। बहुजन समाज पार्टी के रोहतास जिला इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को पटेल धर्मशाला में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर, कांशीराम एवं छत्रपति साहूजी महाराज के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष पवन कुमार एवं संचालन राकेश रंजन जी ने किया। इस दौरान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा देश और प्रदेश में व्याप्त विकट परिस्थितियों को बदलने के लिए आप सब इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति यह दर्शा रही है कि हम सब मिलकर बहुजन समाज की बेटी और हम सब की हित चाहनेवाली बहन मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने में सफल होंगे और बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा की आज बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए रोहतास हीं नही पूरे प्रदेश एवं देश में समर्थन प्राप्त हो रहा है। बाबा साहब ने कहा था कि ” शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो ” लेकिन आज बिहार प्रदेश की सरकार हम बहुजनो के बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृति बंद कर दी है। स्कूलों में पढाई के बदले खिचड़ी दी जा रही है। उनके अधिकारों को छीन रही है, जो मौलिक अधिकार और आरक्षण बाबा साहब ने हमें दिया था, वह छीना जा रहा है। चुनाव में गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा करने वाली नीतीश कुमार की सरकार हम बहुजनों के झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ रही है और बहुजनों के अधिकारों का हनन कर रही है।
अनिल कुमार ने कहा की जब सरकारें हमारे वोट से बनती है तो हम अपने अधिकार से वंचित क्यों हैं। इसलिए आने वाले चुनाव में हम सब लोग अपने वोट बहन जी के लिए डालेंगे, बहन जी को प्रधानमंत्री बनायेगें और बाबा साहब के द्वारा दिए हुए अधिकार को छीन कर प्राप्त करेंगे। वहीं सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव ने कहा कि देश की भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, शोषितों, दलितों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। आए दिन दलितों की हत्याएं हो रही है, गरीबों को सताया जा रहा है, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार और केंद्र सरकार इसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। बसपा प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि पूरे देश के बहुजन समाज की नजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती पर है। समय बहुत कम है कि सभी लोग अपने अपने जगह पर पूरी निष्ठा के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लग जाए और इस बेपरवाह सरकार को उखाड़ फेंके। जबकि सम्मेलन को प्रदेश महासचिव संजय मण्डल, प्रदेश महासचिव डा रंजन कुमार, प्रदेश महासचिव अमर आजाद, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार यादव, मुख्य सेक्टर इंचार्ज ई सुनेश कुमार, मुख्य सेक्टर इंचार्ज अरूण कुमार , प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव विजय भारती, प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाश पटेल,सेक्टर इंचार्ज हुलाश राम, सेक्टर इंचार्ज दिनेश्वर यादव, चंपा यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका पटेल इत्यादि ने भी संबोधित किया तथा मौके पर प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रभारी संजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष सोनी केशरी, जिला महासचिव दीपनारायण गौतम, जिला कोषाध्यक्ष अजय राय, बबलु मुखिया, राजा यादव समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।