रानू अंश की हत्या पर विभिन्न संगठनों में आक्रोश जताते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की कि मांग

विश्वनाथ आनंद ।
गया( मगध बिहार )- गया के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख बुद्धिजीवियों ने एक बैठक कर बिहार प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, बिहार के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, एवं स्थानीय तमाम संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कठोरतम कार्रवाई की मांग किया है . समाजिक संगठन से जुड़े बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं राजनीतिज्ञों ने कहा कि आए दिन एक से बढ़कर एक अमानवीय क्रूर हृदय विदारक घटनाओं ने मानवता को झकझोर दिया है . आज कानून का राज एवं सबको न्याय और कानून का राज स्थापित करने वाली दावे वाली सरकार प्रशासन क्यों और कहां सोई है .निरंतर बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर आखिर लगाम क्यों नहीं लगाती. उल्लेखनीय है कि गया टिकारी निवासी बासुकीनाथ अवस्थी के होनहार छात्र पुत्र रानू अंश की हत्या कर शव को गया पटना रेलखंड की ओर हॉल्ट के नजदीक पूरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था .कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की उदासीनता एवं विफलता से हत्यारे की कोई सुराग हाथ नहीं लगी है .यह चिंता का विषय है. जिन संगठनों एवं लोगों ने शीघ्र कार्रवाई कर कठोरतम सजा हत्यारे को दिलाने की मांग किया है . उनमें कौटिल्य मंच ,भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान बुद्धिजीवी महिला मंच, साहित्य परिषद के अलावे कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिनमें प्रमुख रूप से बिहार के सम्मानित साहित्यकार एवं सामाजिक संगठनों के संरक्षक आचार्य राधा मोहन मिश्र माधव, साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉक्टर राम सिंहासन सिंह सुनीता मोदी ,प्रोफेसर रीना सिंह, कविता राऊत, सिद्धनाथ मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा ,पद्मनाभ , नीलम पासवान, डॉक्टर मृदुला मिश्रा रंजीत पाठकों, पवन मिश्रा, प्रोफेसर अशोक कुमार यादव ,ज्ञानेश भारद्वाज, नीरज वर्मा, दीपक पाठक अधिवक्ता, शुभम पाठक, अधिवक्ता रंजीत यादव, समाजसेवी डा.सच्चिदानंद पाठक तथा श्यामाशंकर त्रिपाठी एवं रविभूषण भट्ट, अविनाश, मलदहियार, कुमकुम कुमारी , अधिवक्ता ओम प्रकाश अंबष्ठ, अधिवक्ता चंद्रशेखर पाठक, मुन्ना पाठक ,अधिवक्ता विक्रम कुमार, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी , पियूषा गुप्ता, रुकमणी पाठक , फूल कुमारी यादव ,शोभा मांझी , नंदनी मांझी, पूजा कुमारी, मालती देवी, सोनी कुमारी,बेबी देवी ,सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारीका नाम शामिल है .