इकरीसैट के वरीय वैज्ञानिक जिला पदाधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी

धीरज ।

गया।टनकुप्पा में मिलेट्स के लिये सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ करने के लिये पहूँची पूरी टीम।
भारत में कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संस्थान इकरीसैट ICRISAT- International Crop Research Institute for Semi Arid Tropic हैदराबाद में स्थापित है। इस संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की देख- रेख में टनकुप्पा कृषि फार्म में मिलेट्स से संबंधित सेन्टर ऑफ एक्सेलेंस स्थापित किया जायेगा। इसी क्रम में आज इकरीसैट के वरीय वैज्ञानिक कुलदीप सिंह गया पहूँचे। टनकुप्पा स्थित मायापुर फार्म का निरीक्षण किया है। अभी सात तरह के मिलेट्स पर इस फार्म में कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जो मिलेट्स यहाँ की मिट्टी एवं जलवायु में उपयुक्त पाये जायेंगे, उनके उनके बीज इस फार्म में तैयार कर दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में उपलब्ध कराये जायेंगे। कुलदीप सिंह ने अपने संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों के साथ जिला पदाधिकारी, गया से शिष्टाचार भेंट की और उन्होंने इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी है।

You may have missed