शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी करने गई पुलिस पर हमला

रजनीश कुमार ।

ग्रामीणों द्वारा किया गया पथराव पर जान बचाने के उद्देश्य से आत्म रक्षार्थ पुलिस ने किया फायरिंग।

जहानाबाद बिहार में वर्ष 2016 से शराब ब॑दी कानून लागू है। फिर भी लोग शराब बेचने से वाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलेया में उत्पाद विभाग की टीम ने अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी करने गई । जहां पुलिस को देख ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।पथराव होते देख पुलिस ने अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। फिर भी लोग पथराव करने से वाज नहीं आ रहा था। जिससे पुलिस को हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाकर भागे। मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार के सुबह मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलेया में अबैध शराब की बिक्री की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबार में लिप्त तीन महिला को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। वही महिला को हिरासत में लेते देख ग्रामीण उग्र हो गया तथा पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।पथराव से कुछ पुलिस को चोट लगने की बात सामने आई है। वही पथराव तथा ग्रामिणो के आक्रोश को देख जान बचाकर भागने के क्रम में पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया।हलाकी किसी को हताहत होने की सुचना नहीं है। वही दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ एन एच 83 को पलेया के सामने जाम कर बिरोध जताया। वही वरिय पदाधिकारी के समझाने के बाद जाम को खुलवाया गया।