नगर प्रखड में चापकाल नही लगाने वाले संवेदक के विरुद्ध कठोर निर्देश देते हुए चापाकल लगवाने के निर्देश – जिलाधिकारी
धीरज ।
गया। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा हीटवेव से बचाव एवं अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जल संकट ना हो इस उद्देश्य से प्रखंडों का लगातार भ्रमण एवं बैठक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नगर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था एवं हीटवेव से बचाव की व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी नगर ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया है।
पेयजल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर प्रखंड में 16 पंचायत अंतर्गत 206 वार्ड हैं। जिनमें 131 वार्ड पीआरडी द्वारा संचालित है एवं सभी कुल 139 योजना क्रियाशील है।
75 वार्ड पीएचडी द्वारा संचालित है। जिसमे मात्र 68 योजना ही क्रियाशिल है।
पेयजल समस्या पर विस्तार से जानकारी लेने पर रसलपुर एवं चाकंद के क्षेत्र में पीएचडी विभाग के संबंधित संवेदक की घोर लापरवाही सामने देखी गई है। जिला पदाधिकारी ने पीएचडी विभाग के अभियंता को नए सिरे से शेष बचे कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में पीएचडी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि नगर क्षेत्र में नए चापाकल लगाने का जिम्मा झारखंड बोरेबल जिसके प्रोपराइटर आफताब नामक व्यक्ति हैं। इस संवेदक द्वारा कहीं भी चापाकल लगाने ने इच्छा जाहिर नहीं कर रहे हैं चापाकल लगाने की सूची महीनों पहले इन्हें दी जा चुकी है परंतु काफी विलंब से बरसात आने का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि संबंधित संवेदक के विरुद्ध कठोर निर्देश देते हुए चापाकल लगवाने में तेजी लाने का निर्देश दें कोरमा पंचायत के मुखिया ने बताया कि वार्ड संख्या 9 में पीएचडी विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया गया है मेंटेनेंस के अभाव में कार्य बंद है जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित संवेदक को बुलाकर बैठक करें और उन्हें 5 साल तक मेंटेनेंस का दायित्व है उसे पूरा करने हेतु निर्देश दें।
धानशील पंचायत के मुखिया ने बताया कि वार्ड संख्या 8 चारोवा जो गया एयरपोर्ट के पीछे है, नल जल योजना का कुछ कार्य बाकी है, उसे पूर्ण करवाने का अनुरोध किया है।
कुजाप पंचायत के मुखिया ने बताया कि कुजाप का क्षेत्र महादलित बस्ती के साथ-साथ पहाड़ का क्षेत्र है। केवाल में 3 वार्ड, नियाजीपुर में 3 वार्ड तथा आराडीह के 1 वार्ड में पानी की समस्या है। अभी के समय मे इस पंचायत में 4 ट्रिप में पानी टैंकर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 3600 लीटर अर्थात बड़े टैंकर से उस क्षेत्र में पानी सप्लाई करें। रसलपुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में आठ योजना में से पांच योजना कई महीनों से बंद है जिला पदाधिकारी ने सहायक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण कर बंद पड़े योजनाओं को अगले 15 दिनों के अंदर हर हाल में चालू करवाएं।चाकन्द पंचायत के मुखिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में दस योजना पीएचडी एवं पांच योजना पीआरडी का है पीएचडी की योजना में काफी गड़बड़ी है वर्तमान समय में संबंधित संवेदक कोई भी कार्य नहीं कर रहे।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि वैसे संवेदक जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं। उनके विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज करें। वर्तमान समय में गया जिला हीटवेव के साथ-साथ जल संकट से भी जूझ रहा है। इस दौरान यदि कोई संवेदक को निर्देश देने के बावजूद भी कार्य करने में इच्छा जाहिर नहीं कर रहे हैं तो वैसे संवेदक पर आपदा अधिनियम के तहत सीधे कार्रवाई करें।*
जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पेयजल की समस्या नगर प्रखंड के क्षेत्रों में अत्यधिक शिकायत मिल रही है। पंचायत राज विभाग के टेक्निकल असिस्टेंट के द्वारा पीएचडी के क्रियान्वित योजनाओं का क्रॉस जांच हर हाल में करवाएं।