राजस्व अधिकारी द्वारा बरती गई अनियमितता के विरुद्ध जिलाधिकारी ने मॉनिटरिंग करने हेतु आदेश

धीरज ।
वजीरगंज अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी, वजीरगंज से स्पष्टीकरण की मांग।

गया।जनता दरबार में सुरेंद्र कुमार के द्वारा दाखिल खारिज निरस्त करने से संबंधी आवेदन दिया गया था।जिसमें परिवादी के द्वारा दाखिल खारिज वाद संख्या – 2833/2021-22 को जमाबंदी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों कायम रहने के बावजूद भी दाखिल खारिज आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया, जिसके कारण परिवादी के द्वारा समाहर्ता, गया के जनता दरबार में परिवाद समर्पित किया गया है।
इस आरोप की जांच में पाया गया कि इस दाखिल खारिज वाद में प्रस्तावित भूमि का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जमाबंदी कायम है।परिवादी के द्वारा प्रस्तावित भूमि का ऑफलाइन निर्गत लगान रसीद भी समर्पित किया गया है। मोतीलाल दास, राजस्व कर्मचारी, वजीरगंज के द्वारा अपनी जांच प्रतिवेदन में अंकित किया कि भू अभिलेख का जांच किया गया है, जिसमें विक्रेता के नाम जमाबंदी संधारित नहीं है। फलत: दाखिल खारिज वाद अस्वीकृत किया जा सकता है।
राजस्व अधिकारी, वजीरगंज द्वारा बिना अभिलेख जांच किए यह प्रतिवेदित किया गया की राजस्व कर्मचारी की जांच प्रतिवेदन को जांचा एवं सही पाया गया है,दाखिल खारिज वाद को अस्वीकृत किया जा सकता है।
आवेदन समर्पित करने की तिथि 21.03.22 एवं आवेदन अस्वीकृत करने की तिथि 05.11.22 जो लगभग 8 माह के बाद आवेदन उस अंकित कारण देते हुए अस्वीकृत किया गया है, जिसके बाद परिवादी के द्वारा समाहर्ता के जनता दरबार में परिवाद समर्पित किया गया है। मोती लाल दास, राजस्व कर्मचारी, वजीरगंज से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। राजस्व कर्मचारी के द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, जिसमें उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया कि विक्रेताओं के नाम से जमाबंदी कायम है परंतु ऑनलाइन में खेसरा दर्ज नहीं था। इस स्थिति में आवेदन अस्वीकृत करने हेतु जांच प्रतिवेदन बढ़ाया गया है। ऐसे पूर्णावृति नहीं होने के संबंध में स्पष्टीकरण में अंकित किया गया है।राजस्व अधिकारी, वजीरगंज द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में अंकित किया गया है कि ऑनलाइन जमाबंदी जांच के क्रम में जमाबंदी खेसरावार अंकित नहीं होने एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा प्रतिवेदन में जमाबंदी संधारण नहीं रहने के संबंध में प्रतिवेदन रहने के कारण दाखिल खारिज अस्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई है।
अंचल अधिकारी, वजीरगंज द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आलोक में वाद अस्वीकृत किए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित किया गया है।
इस प्रकार अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, वजीरगंज के द्वारा राजस्व कर्मचारी द्वारा बरती गई अनियमितता का संज्ञान में रहने के कारण दाखिल खारिज वाद संख्या 2833/21-22 को अस्वीकृत किया गया है, जबकि उक्त वाद से संबंधित जमाबंदी कायम थी। जिला पदाधिकारी, गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा उक्त मामले में बरती गई अनियमितता के विरुद्ध अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी, वजीरगंज को चेतावनी देते हुए बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने हेतु आदेश दिया गया है।