प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का गुरारु मे हुआ उद्घाटन

धीरज ।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

गया।बाल विकास परियोजना, गुरारू में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मिलेट कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गुरारू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। जिसमें सभी कर्मी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं पोषण ट्रैक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका ,डाटा ऑपरेटर एवं प्रखंड समन्वयक को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की गई है।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा PMMVY योजना में सरकार द्वारा किए गए परिवर्तन के बारे में बटाया गया है। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर एप पर सभी इंट्री शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना एवं उनके बेहतर विकास को प्रेरित करना है। लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ देने हेतु निर्देश दिया गया है। वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है।अतः मोटे अनाज के प्रयोग को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किए जाने हेतु भी उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया है।इस अवसर पर जिला समन्वयक सबा सुल्ताना भी मौजूद रही।