करीगांव स्थित टोल प्लाजा का फीता काटकर किया गया शुभारंभ,स्थानीय लोगों के लिए 330 रुपये में बनेगा मासिक पास
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के करीगांव मोड़ के समीप सोमवार को सुबह 8 बजे एनएच 20 पर स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा टोल प्लाजा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।इस दौरान स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के एम मिश्रा,ऑपरेशन हेड योगेश सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार सिंह,एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अतुल पाही, फोरलेन कम्पनी गाबर कंस्ट्रक्शन के मुकेश कुमार व एसआई मथुरा दास के अलावे पुलिस बल मौजूद रहे।प्रोजेक्ट हेड के एम मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा कम्पनी को टोल प्लाजा सुपुर्द किया गया।जिसके बाद सोमवार की सुबह आठ बजे से पूजा-पाठ करके विधिवत रूप से टोल प्लाजा की शुरुआत की गई है।उन्होंने बताया कि अच्छी सड़क से लोगों को सुरक्षा तो मिलती ही है।साथ में समय और ईंधन की भी बचत होती है।उन्होंने बताया कि एनएच 20 पर स्थित टोल प्लाजा में दोनों ओर 8-8 लेन की व्यवस्था की गई है।साथ ही बताया कि टोल प्लाजा पर एनएचएआई के गजट व नियमावली के तहत वाहनों से शुल्क लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर छः प्रकार के वाहनों कार,जीप या हल्के मोटर वाहन,हल्के माल वाहन या मिनी बस,बस या ट्रक के अलावे तीन एक्सेल,चार से छः एक्सेल एवं सात या अधिक एक्सेल वाले वाहनों से भिन्न-भिन्न प्रकार की राशि लिया जाना सुनिश्चित किया गया है।वहीं एम्बुलेंस,शव वाहन,पुलिस वाहन,अग्निशमन वाहन, कुछ शारीरिक दोष अथवा निशक्तता से त्रस्त व्यक्ति के उपयोग के लिए विशेष रूप से परिकल्पित एवं निर्मित आदि वाहनों से टोल प्लाजा पर शुल्क नहीं लिया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के आसपास के लगभग 10 किलोमीटर के स्थानीय निजी वाहनों अर्थात उजला नम्बर प्लेट वाले वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है।जिसके लिए वाहन मालिक को एक महीने के पास के लिए 330 रुपये देना सुनिश्चित किया गया है।प्रोजेक्ट हेड ने टोल प्लाजा के स्थानीय लोगों से अपील किया कि वे जल्द से जल्द अपना पास बनवा लें।ताकि आवागमन में उन्हें परेशानियों का सामना न उठाना पड़े।साथ ही मोटरसाइकिल चालकों से अनुरोध किया कि वे टोल प्लाजा के आठ लेन से प्रवेश न करें।बल्कि साइड के रास्तों का ही प्रयोग करें।
फोरलेन निर्माण कार्य अधूरा रहने से लोगों में रोष
टोल प्लाजा शुरू होने के बाद स्थानीय व्यवसाई वर्ग के अलावे अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के बीच अधूरा फोरलेन के बावजूद टोल प्लाजा शुरू किया जाना बिल्कुल गलत है।रजौली के माहुरी टोला निवासी राहुल अठघरा ने बताया कि रजौली से बख्तियारपुर तक सड़क अभी निर्माणाधीन है और करीगांव में टोल प्लाजा शुरू हो गया है। रजौली से बख्तियारपुर के बीच यातायात के सभी साधन मुहैया कराने के बाद टोल प्लाजा शुरू किया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य रजौली से नवादा के बीच भी ठीक ढंग से नहीं हो पाया है।पटना तक पहुंचने के लिए लोगों को धूल फांकना पड़ता है।साथ ही समय भी बर्बाद होता है और सेहत भी बिगड़ जाती है।वहीं रजौली से नवादा तक जाने वाली सवारी वाहन संख्या बीआर27ए2688 के चालक सीताराम प्रसाद ने बताया कि वे सुबह मात्र तीन सवारी को लेकर रजौली से करीगांव मोड़ स्थित टोल प्लाजा तक पहुंचे थे।टोल कर्मी द्वारा पैसे मांगे जाने पर मैंने असमर्थता जताई तो उन्होंने वापस लौट जाने को कहा।