जीबीएम कॉलेज में ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
धीरज ।
-विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की शपथ ली.
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. नूतन कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका संयोजन एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि स्वयंसेवकों ने विश्व पर्यावरण दिवस-2023 के थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” पर प्रकृति संरक्षण से संबंधित एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये, स्लोगन्स लिखे तथा वक्तव्य दिये। प्रतिभागियों के स्लोगन्स तथा पोस्टर्स को गूगल मीट प्लैटफॉर्म पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रदर्शित किया गया।स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने की शपथ ली। स्पीच कॉम्पिटिशन में ईशा शेखर, अमीषा भारती तथा दीक्षा कुमारी; पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में नीलम कुमारी, शिल्पा कुमारी तथा रिषिका कुमारी एवं अमीषा भारती और स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन में शालिनी, अनन्या एवं रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर रहीं। प्रतियोगिता में दीपिका, दीप्ति, सोनाली, प्रतिज्ञा, शाही प्रिया, तान्या रैना, पूनम, सोनाली, शालिनी एवं अंजू कुमारी की भी प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही।
निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में भाषण तथा स्लोगन कॉम्पिटिशन्स में डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. पूजा राय तथा डॉ. प्यारे माँझी थे; तो वहीं पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. फरहीन वजीरी एवं डॉ. रुखसाना परवीन ने भूमिका निभायी। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने सभी विजेता व प्रतिभागियों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्यारे माँझी ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ जया चौधरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ बनिता कुमारी, ईमा हुसैन आदि की भी उपस्थिति रही।