जाम की समस्या को लेकर प्रशासन सख्त, यातायात परिचालन को लेकर लिए गए कई सख्त निर्णय

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। शहर को जाम मुक्त रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कभी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं तो कभी वाहन चलाकों को नियमों की अनदेखी पर सबक सिखाया जा रहा है। बावजूद इसके शहर को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है तथा लोगों को कड़कड़ाती धूप में भी सफर तय करने में घंटों समय बिताना पड़ता है। इसी के आलोक में जिलाधिकारी शेखर आनंद द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक बैठक आहुत की गई। जहां पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचल अधिकारी एवं यातायात पुलिस निरीक्षक व कार्यपालक अभियंता के साथ जाम के मुख्य कारण जैसे सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण, यातायात नियमों का उल्लंघन, सड़क पर टेम्पो बस आदि का ठहराव, सड़क के किनारे लगने वाले फल सब्जी के ठेले आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। डीएम ने कहा कि यातायात संधारण हेतु सड़क के किनारे लाल रंग की पट्टी लगाई जाएगी, जिसके पार ठेला व अन्य सभी प्रकार के वाहन आदि लगाना वर्जित होगा तथा जगह जगह नो पार्किंग का साइनेज लगाया जाएगा। मोहनियां की तरफ से आने-जाने वाली बसों का ठहराव बेदा नहर के पास अवस्थित बस स्टैण्ड तक ही होगा। जबकि पोस्ट ऑफिस चौक के पास अवस्थित बस पड़ाव से निकलने वाली बसें एसपी जैन कॉलेज मोड़ से यु-टर्न लेगी। उन्होंने बताया कि यातायात निरीक्षक को जिला पुलिस बल तथा माश्क आदि से लैस वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा प्रतिदिन अतिक्रमण हटाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर से संयुक्त धावा दल का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा कम आयु वाले ऑटो व ई रिक्सा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed