अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ ।
जहानाबाद से:-रजनीश कुमार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव अजय कुमार ने व्यवहार न्यायालय एवं प्राधिकार के पुरुष एवं महिला कर्मियों, विधिक संघ के अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता , पारा विधिक स्वयंसेवक गण, कारा अधीक्षक, थानाध्यक्ष, एवं अन्य उपस्थित लोगों को “विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर “शपथ लेता हूं कि मैं कभी भी ध्रूमपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादन का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा मैं अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखूंगा और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा” का शपथ दिलाई गई प्राधिकार सचिव ने बताया कि हमें समाज को नशा मुक्त समाज बनाना है तो इसके लिए हम सभी को इमानदारी पूर्वक पहल करना होगा तभी नशा मुक्त समाज का सपना साकार होगा। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद त्यागी, संजय कुमार सिन्हा, रमेश प्रसाद, डॉ राजेश चंद्रा, राजीव कुमार, पैनल अधिवक्ता, शशि भूषण कुमार सिन्हा , अरुण कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, राकेश कुमार, विमल कुमार, प्रतिमा कुमारी, कौशलेंद्र कुमार, पूनम कुमारी , पारा विधिक स्वयंसेवक कारा अधीक्षक, निखिल कुमार थानाध्यक्ष, व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी गण, प्राधिकार कर्मी मनोज कुमार दास ,
दीनानाथ कुमार ,सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार ,संतोष कुमार सिन्हा, शशि भूषण कुमार, तथा अधिवक्ता गण आदि उपस्थित थे।