आशीर्वाद बेकरी का प्रदेश सचिव ने किया उद्घाटन

धीरज ।
नए उद्यमियों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया है असर बिहार में तेज़ी से दिख रहा है – प्रदेश सचिव

गया। सोमवार को वार्ड नंबर 30 में “आशीर्वाद बेकरी” का उद्धघाटन जनता दल यूनाइटेड, बिहार के प्रदेश सचिव सह डेहरी विधानसभा प्रभारी डॉ चन्दन कुमार यादव के द्वारा उद्धघाटन किया गया है इस मौके पर डॉ यादव ने कहा जी राज्य सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नए उद्यमियों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया है इसका असर बिहार में तेज़ी से दिख रहा है।पूरे बिहार में लघु एवं बड़े उद्योगों के लिए लोग आगे आ रहें है और उद्योग लगा कर रोजगार सृजन कर बिहार हीं नहीं बिहार से बाहर के लोगों को भी रोजगार दे रहें है, यह सब सरकार के स्पष्ट नीति, कल्याणकारी योजनाओं एवं उद्यमियों के लिए कार्यों का असर है, संस्थान के उद्धघाटन के मौके पर डॉ. यादव ने गया के साथ-साथ बिहार के आवाम से भी निवेदन किया है कि बिहार में उद्योग करने वाले सब बिहार के है वो आपके आस-पास के जिलों के है उनके संस्थानों के निर्मित वस्तुओं का बढ़ चढ़ कर उपयोग करें, इस उद्धघाटन समारोह में स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश ,समाजसेवी राजू पाठक, विवेक पासवान एवं कई गणमान्य उपस्थित रहें ।
डॉ. यादव ने संस्थान के साथ-साथ वहाँ कार्यरत सभी सदस्यों को इस सफल कार्य के लिए शुभकामनाएं दिया है।

You may have missed