औरंगाबाद में तेज हवा के झोंके व बादल गरज के साथ घंटों हुई बारिश

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में बादल गरज व तेज हवा के झोंके के साथ घंटो बारिश हुआ . बताते चलें कि औरंगाबाद के संपूर्ण क्षेत्रों में लगभग सायं 5:00 बजे घनघोर काले बादलों से गिर गया . तेज हवा चली. और बादल गरज के साथ घंटो बारिश हुआ . कई स्थानों पर हवा के झोंके के कारण पेड़ के टहनियां टूट कर सड़कों पर बिखर गया . जिससे कुछ क्षणों के लिए सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा . सड़कों पर बारिश होने से कई स्थानों में चलना लोगों को दुश्वार हो गया . वही तेज हवा के झोंके के कारण कई स्थानों पर रखे गए कचरा का अंबार सड़कों पर पूरी तरह से बिखर चुका है . वहीं पेड़ में लगे आम के फल हवा के झोंके के कारण धरती पर टूटकर गिर गया . जिससे किसानों को काफी राजस्व की क्षति हुई है . वही औरंगाबाद वासियों की की बात माने तो कहना है कि वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है . वहीं दूसरी तरफ झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को तेज हवा के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है . कई स्थानों पर बिजली की तार टूट कर बिखर गया है . जिससे पूरे शहर के लोग घंटों अंधेरे में रहा . औरंगाबादवासी रीता देवी , ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि औरंगाबाद में अचानक तेज हवा के झोंके बादल गरज के साथ बारिश होने से उमस भरी गर्मी से तो राहत तो जरूर मिली . वही तेज हवा के झोंके के कारण गंदगी के अंबार के कचड़ों से पूरा सड़क पट चुका है . श्रीमती रीता देवी ने आगे कहा कि नगर परिषद द्वारा वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है . वहीं बारिश होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की प्रबल संभावना है . श्री मती देवी ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं कार्यपालक दंडाधिकारी से सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग किया है .