पडुरी पंचायत उपचुनाव में 48.85 प्रतिशत हुआ मतदान

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। नासरीगंज प्रखण्ड के पडूरी पंचायत के सभी 14 बूथों पर मुखिया पद के लिए चुनाव गुरुवार को पूरे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ। सुबह सात बजे से पंचायतों के सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। महिला, पुरुष व वृद्ध सभी कतारबद्ध हो अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद बूथों पर एक्का दुक्का मतदाता ही दिखे। सभी बूथों पर ईवीएम से चुनाव ससमय शुरू हो गया। पंचायत में मतदान को ले सुबह से ही प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। बूथों पर एसडीएम उपेंद्र पाल, चुनाव पर्वेक्षक सह राजकर संयुक्त आयुक्त भभुआ प्रभात कुमार, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, डीसीएलआर सह पीजीआरओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दलबल के साथ निरीक्षण करते दिखे। दोपहर बाद वर्षा होने के बावजूद चुनाव कार्य निरन्तर जारी रहा। मतदाता अपने मताधिकार को ले कतारबद्ध रहे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जफर इमाम ने बताया कि सभी बूथों पर कुल मिलाकर 48.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष का 53.17 व महिला 44.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वही पडुरी पंचायत में कुल मतदाता 7742, जिसमें पुरुष 2145 और महिला 1637 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर 3782 मतदाताओं ने मतदान किया। इवीएम को सुरक्षित रूप से प्रखण्ड परिसर स्थित बीआरजीएफ में बने वज्र गृह में रखा गया और आगामी 27 मई को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी।