चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही सक्रिय हुए अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक
चंद्रमोहन चौधरी ।
प्रिंटिंग प्रेसों पर लगा अभ्यर्थियों का हुजूम.
बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया । एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने अभ्यर्थियों के नाम के आधार पर अल्फाबेट सिस्टम से प्रतीक क्रमांक के आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित किया । चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर कार्यालय खुलने के समय के साथ ही अभ्यर्थी और उनके समर्थक जुटने लगे । चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही अभ्यर्थियों का दौरा बढ़ गया । नामांकन के बाद अभ्यर्थी चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण लोगों से सिर्फ मिलने-जुलने का काम करते थे । लेकिन बुधवार से अभ्यर्थियों ने डोर टू डोर चुनाव चिन्ह बताते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया । बता दें कि बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए मुख्य पार्षद पद के लिए 28 , उप मुख्य पार्षद के लिए 14 और वार्ड पार्षद के लिए 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।