पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने कि वट सावित्री व्रत पुजा

धीरज ।

गया।गया के विभिन्न इलाकों में वट सावित्री को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ महिलाओं ने मनाया गया सुबह सूर्योदय के पहले से ही महिला महिला लोग अपने घरों से निकलकर व्हाट के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की गई इसके साथ ही बाग बगीचा मंदिरों में जाकर वट वृक्ष की पूजा महिलाओं ने की इस पर्व को लेकर वट महिलाओं की पटरी के नीचे लगी रही यह माना जाता है कि वर्ष की पूजा करने से घरों में सुख-समृद्धि बनी रहती है पर अखंड सौभाग्यवती एवं बच्चों की लंबी आयु के लिए मनाया जाता है इस दिन सोलह सिंगार का वृक्ष की पूजा करती है शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सभी जगह मनाया जाता है या के विभिन्न इलाकों में इस पर पूजा के लिए सुबह से ही घरों में तैयारी शुरू हो गई थी पूजा करने के बाद महिला पूजा की सामग्री लेकर नजदीकी लगे उसके पास पहुंची वहां पर मिटने में कच्चा सूट भागते हुए इसकी पूजा की और पति की लंबी आयु की कामना की उसके साथ ही अपने घर में पंखे से अपने पति को हाथी और उनका आशीर्वाद लिया में वट सावित्री पूजा धूमधाम से मनाई गई।