महिलाओं ने पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर वटवृक्ष के समीप कि वट सावित्री की पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में महिलाओं ने पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर वटवृक्ष के समीप वट सावित्री का पूजा अर्चना किया . इस दौरान महिलाओं ने प्रातः काल से ही मंदिरों में विभिन्न देवी- देवताओं की पूजा अर्चना कर वटवृक्ष के समीप वट सावित्री का पूजा अर्चना कर विद्वान पंडितों द्वारा सावित्री सत्यवान की कथा सुनकर वटवृक्ष के चारों तरफ धागे बांधकर घूम- घूम कर परिक्रमा किया . वहीं श्रद्धालु, भक्त महिलाओं ने मौसमी फलों व आस्था ,विश्वास के साथ घी के दीपक जलाकर पूजा अर्चना किया . महिला भक्तों ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वटवृक्ष के समीप महिलाओं द्वारा वटवृक्ष सावित्री सत्यवान की पूजा की जाती है . इस दौरान महिलाएं अपने पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर पूजा अर्चना करती है . महिला सुधा आनंद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं ने वटवृक्ष के समीप वट सावित्री सत्यवान की कथा सुनकर महिलाओं ने वट वृक्ष का पूजा अर्चना किया . उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं ने अपने- अपने पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर वटवृक्ष के समीप पूजा अर्चना किया . उन्होंने आगे कहा कि वटवृक्ष के समीप सत्यवान सावित्री की विद्वान पंडितों द्वारा कथा सुनने के उपरांत शिक्षा प्राप्त होता है कि विपत्ति एवं विकट परिस्थिति में मनुष्यों को धैर्य, साहस, आस्था व विश्वास, के साथ दृढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है . ऐसे तो औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं ने सुबह से ही वटवृक्ष के समीप स्नान ध्यान कर वट सावित्री की पूजा अर्चना किया . औरंगाबाद जिला मुख्यालय के पीएचइडी कॉलोनी ,चित्रगुप्त नगर ,सत्येंद्र नगर , कर्मा रोड बिजली ऑफिस, महाराजगंज रोड शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव स्थानठाकुरबाड़ी रोड, बराटपुर, समाहरणालय स्थित शिव मंदिर के समीप, सहित दर्जनों स्थानों में महिलाओं ने बट सावित्री का पूजा वटवृक्ष के समीप प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया ।

You may have missed