तीन वर्षों से खंडहरनुमा भवन में रहने को मजबूर हैं अग्नि रक्षक,नया भवन बनी शोभा की वस्तु
संतोष कुमार ।
अनुमण्डल मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप बीते तीन माह से अनुमंडलीय अग्निशमन भवन बनकर तैयार है।किंतु भवन निर्माण के दौरान कुछ त्रुटियों के कारण अग्निशमन कर्मी उसमें शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं।जबकि बीते तीन वर्षों से फायर ऑफिसर रामअवध सिंह समेत कुल 19 अग्निशमन कर्मी पुराने खण्डहरनुमा भवन में रहने को मजबूर है।जहां पीने के पानी,नहाने के लिए बाथरूम एवं शौचालय जैसी आधारभूत सुविधा नहीं है।प्रखण्ड कार्यलय परिसर स्थित बोरिंग के पानी का उपयोग पीने,नहाने व खाना बनाने आदि के लिए किया जाता है।फायर ऑफिसर ने बताया कि अग्निशमन के अपने भवन को लेकर कई बार पत्राचार किया गया।जिसके फलस्वरूप बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 24 सितम्बर 2021 को रजौली अनुमंडलीय अग्निशमन भवन का शिलान्यास किया गया।उन्होंने कहा कि बीते तीन माह से भवन लगभग बनकर तैयार है।किंतु कुछ त्रुटियों के कारण भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा भवन को सुपुर्द नहीं किया गया है।वहीं अग्निशमन भवन में बीते तीन माह से ठेकेदार द्वारा तालाबंद कर रखा गया है।उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में प्रवेश को लेकर सभी कर्मियों में काफी उत्सुकता थी।उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अग्निशमन में कुल एक फायर ऑफिसर,एक हवलदार,छ: अग्निक,छ: गृहरक्षक,चार चालक एवं एक गृहरक्षक चालक हैं।वहीं अग्निशमन वाहनों में दो बड़ी वाहन एवं तीन छोटी वाहन शामिल है।फायर ऑफिसर ने कहा कि ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण के त्रुटियों के दूर करने के बाद वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर नवनिर्मित भवन में अग्निशमन कर्मी समेत प्रवेश करेंगे।