हर्ष ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक 97.6% लाकर आई0ए0एस बनने का रखा लक्ष्य

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित महेश एकेडमी के टॉपर छात्र अपने कठिन परिश्रम के बदौलत सर्वाधिक अंक लाकर सीबीएसई 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण किया . हर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य आई0ए0एस बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं . ऐसे तो हर्ष कुमार मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम- कुंडा ,निवासी है .हर्ष कुमार ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक 97.6 % लाकर गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है , वही आई0ए0एस बनने का सपना के साथ लक्ष्य रखा है . इस संबंध में महेश एकेडमी के छात्र हर्ष कुमार ने मीडिया से भेंटवार्ता के दौरान मुखातिब होते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हूं .उन्होंने आगे कहा कि मेरा विद्यालय में प्रतिशत अंक सर्वाधिक है . उन्होंने आगे कहा कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लाने का श्रेय अपने माता- पिता एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को देता हूं . उन्होंने आगे कहा कि मैं पढ़-लिखकर आई0ए0एस बनना चाहता हूं . ऐसे तो हर्ष का सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा का रिजल्ट जैसे ही प्रकाशित हुआ एवं सर्वाधिक अंक विद्यालय के परिवारों ने देखा . हर्ष को हृदय से गले लगाते हुए ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामना किया . वही बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने हर्ष को खुशी में मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया . बताते चलें कि हर्ष के पिता- राधेश्याम मिश्रा भारत सरकार के डाक विभाग देव में पदस्थापित हैं . वही माता- चंचला देवी, गृहणी का कार्य कर अपने पुत्र के भविष्य को लेकर काफी सक्रिय भूमिका निभा रही है . हर्ष के पिता राधेश्याम मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरा पुत्र ने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत गांव एवं विद्यालय का नाम सर्वाधिक अंक लाकर नाम रोशन किया है . उन्होंने आगे कहा कि पुत्र हर्ष पर मुझे गर्व है . एवं आने वाले दिनों में अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त करेगा . विद्यालय के प्रबंधक ने भेंटवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि छात्र हर्ष कुमार को विद्यालय में सर्वाधिक अंक 97.6% प्राप्त किया है . वही राजकुमार को 96% ,शुभम कुमार 95%, मोहित कुमार 95%, प्रत्यूष कुमार ने 94 . 4%, प्रेम कुमार सिंह 94% ,कृति शेखर 93% ,संगम कुमार ने 93%, सिमरन सिंह ने 92% ,अंकित कुमार व स्नेहा कुमारी ने 92% अंक प्राप्त किया है . उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा हर्षित राज ,तान्या सिंह ,मुकुंद जी धोनी, अलीशा रानी ने 91% प्रतिशत अंक प्राप्त किया है .स्कूल के 45 विद्यार्थियों को 81% से 90% के बीच अंक प्राप्त हुआ है .विद्यालय के प्राचार्य शशांक शेखर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सर्वाधिक अंग्रेजी में 98, विज्ञान में 99, गणित में 99, हिंदी में 98 ,सोशल साइंस में 98, संस्कृत में 99 अंक प्राप्त हुआ है . स्कूल के प्रबंधन एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खुशी में मिठाई खिलाया . एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया .

You may have missed